📌 मानव सम्पदा पोर्टल पर *प्रिफिक्स और सफिक्स*
*नहीं..* ये 'ऑप्शनल' है।
*Prefix या suffix* डालने पर आपकी छुट्टियां नही जुड़ती हैं और न ही घटती हैं..
ये सिर्फ इसलिए है कि आप जब तक अवकाश ले रहे हैं उसके अगले दिन कोई अवकाश तो नही, या जिस दिन से ले रहे उसके पहले कोई अवकाश तो नही..??
ये मुख्यतः *मेडिकल लीव या CCL* में काम आता जिनमे ज्वाइनिंग भेजनी पड़ती, उसमे *SUFFIX* डालने पर आपको ज्वाइनिंग, अवकाश के खत्म होने पर ही भेजने को कहता..
*लंबी छुट्टी में* इसलिए भरा जाता है क्योंकि उसमें फिर उसी डेट में ज्वॉइन का विकल्प दे देता है जिस दिन छुट्टी खत्म है। मान लो मेडिकल या अन्य लंबा अवकाश कोई शनिवार तक लिया गया है और सफिक्स कुछ नहीं भरा है तो फिर ज्वॉइन का विकल्प रविवार के लिए आएगा। इसलिए तब की स्थिति में उसमें इसे भरना सही रहता है।
*Exclusive 🚩*