शिक्षकों के बीच हुई प्रतियोगिता



प्रयागराज । राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशन में बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सातवीं राज्य स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता हुई। इसकी थीम अपनी माटी अपना देश रही। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकास खंडो के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।



 प्रतियोगिता का उद्घाटन डायट प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रताप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय डॉ. विनम्र सेन सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी चौधरी महादेव प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉ. रंजीत सिंह और प्रवक्ता हिंदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रेखा राम रहीं।