प्रयागराज। डिजि शक्ति योजना के तहत जिले में डेढ़ लाख मेधावी टैबलेट व मोबाइल स्मार्ट फोन के पात्र पाए गए हैं। इस सत्र के पात्रों के लिए शासन ने 20 हजार स्मार्ट फोन भेज दिया है। जिसका वितरण जल्द कराया जाएगा। टैबलेट भी जल्द ही आने की उम्मीद है।
प्रदेश के मेधावी छात्रों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देने के लिए सरकार ने डिजि शक्ति योजना चलाई है। हर साल इंटर पास करने वालों के आंकड़े एकत्र किए जाते हैं। कुछ को अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्ट फोन व कुछ को टैबलेट दिया जाता है। इस बार स्मार्ट फोन और टैबलेट के 75-75 हजार पात्र जिले में हैं।