चीनी मांझे से शिक्षक का गला कटा,गंभीर

 

रायबरेली-सुलतानपुर हाईवे पर चीनी मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार शिक्षक का गला कट गया। शिक्षक को लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।



सोनिया नगर मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक विकास शुक्ला बाइक से सुल्तानपुर मार्ग की पर स्थित विद्यालय जा रहे थे। रायबरेली-सुल्तानपुर हाईवे पर ओवरब्रिज पर पतंग के साथ लगे चीनी मांझे से शिक्षक का गला कट गया। बाइक सवार शिक्षक खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़ा। राहगीरों ने घायल शिक्षक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शिक्षक का इलाज किया गया।


शहर में आए दिन चीनी मांझे की चपेट में आकर लोग जख्मी हो रहे है, लेकिन उसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। इससे पहले भी जिले में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद चीनी मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई। मिल एरिया थाने के प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र में बिकने वाले चीनी मांझे का पता लगाए जाएगा।


इसके बाद सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।