नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को प्रदेश भर से आए शिक्षामित्रों ने ईको गार्डेन में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षा मित्रों ने नियमित किए जाने के साथ ही समान कार्य, समान वेतन की मांग की। मंच से नेताओं और धरने में आए शिक्षामित्रों ने ‘हिन्दुस्तान’ अखबार की प्रतियां लहरा कर वादे याद दिलाए। शिक्षामित्रों का प्रदर्शन देर रात प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हुआ।
दोपहर में शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर पुलिस प्रमुख सचिव से वार्ता गई लेकिन बात नहीं हो सकी। नाराज शिक्षामित्रों ने शाम को ईको गार्डेन के सामने सड़क जाम कर दिया। महिला शिक्षामित्र सड़क पर बैठ गईं। इससे गीता पल्ली, कैलाशपुरी, कानपुर रोड, बंगाल बाजार आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस के समझाने के बावजूद शिक्षा मित्र नहीं हटे। इधर ईको गार्डेन के सामने सड़क पर शिक्षा मित्र नारेबाजी करते रहे। इस दौरान शिक्षा मित्रों और स्थानीय लोगो के बीच नोकझोंक हुई। पुलिस को जेल रोड पर वाहनों का डायवर्जन करना पड़ा। दबाव बढ़ा तो पुलिस ने प्रमुख सचिव से बात की। देर शाम पुलिस शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को लेकर सचिवालय स्थित प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा एमकेएस सुंदरम के कार्यालय पहुंची। यहां से सचिव और निदेशक की मौजूदगी में वार्ता हुई।
ईको गार्डन में बुधवार को प्रदेश भर से आए शिक्षा मित्रों ने धरना-प्रदर्शन किया।