लखनऊ। उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी तबादले पर आए करीब 100 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों का वेतन भुगतान करने के लिए बुधवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से मिले। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दशहरा से पहले शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया जाएगा। महासंघ के प्रादेशिक सचिव डॉ. आरपी मिश्रा, जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा एवं जिला मंत्री महेश चंद्र रहे।