शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कराने की मांग पर प्रदर्शन


बदलापुर (जौनपुर) तहसील परिसर में बुधवार को आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष एसपी मानव के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने एक छात्र की पिटाई के मामले में शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की। मांगों का ज्ञापन एसडीम अर्चना ओझा को सौंपा गया।



वक्ताओं ने कहा कि नौ अक्टूबर को कंपोजिट विद्यालय सराय त्रिलोकी का कक्षा पांच का छात्र एवं ऊदपुर घाटमपुर निवासी आदर्श को शिक्षक दीपक यादव ने जाति सूचक शब्दों व गाली-गलौज देते हुए बुरी तरह मारा पीटा था। मां कमला देवी ने उसी दिन थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय डांटकर भगा दिया


इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार, अनिल कुमार प्रचेता, दीपक कुमार, डीके तलवार, विनोद कुमार, संजय आदि उपस्थित रहे।