प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनाई आंदोलन की रणनीति


बस्ती,। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर होने वाले धरने को लेकर बीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर को महानिदेशक कार्यालय लखनऊ के समक्ष आयोजित धरने में बड़ी संख्या में शिक्षक बस्ती से


भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। संघ के जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने बताया कि विभिन्न ब्लॉकों में जिलाध्यक्ष के साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री, ब्लॉक कार्य समिति और संघर्ष समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुई बैठकों में निर्णय लिया गया कि बस्ती से शिक्षक बस व अपने-अपने वाहन, ट्रेन आदि के माध्यम से धरना स्थल पर पहुंचेंगे। बस्ती सदर में अध्यक्ष राजेश गिरी, मंत्री संतोष मिश्र, बनकटी में सुरेश गौड, मो. असलम, कुदरहा सनद पटेल, बृजेश त्रिपाठी, दुबौलिया रंजन सिंह, दिनेश सिंह, विक्रमजोत देवेन्द्र प्रताप, सत्यप्रकाश कन्नौजिया, परसरामपुर हरिओम, गंगा प्रसाद कन्नौजिया, हरैया राम सागर वर्मा, राम पियारे कन्नौजिया की अगुवाई में बैठक हुई। गौर में अखिलेश पांडेय, मुरलीधर वर्मा, सल्टौआ में दुर्गेश यादव, विवेक प्रताप, रुधौली में शिवरतन, राम भवन यादव, साऊंघाट में अशोक, संजय चौधरी, बहादुरपुर प्रमोद सिंह, अटल बिहारी उपाध्याय और कप्तानगंज बीआरसी ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्र यादव, मंत्री वेद प्रकाश उपाध्याय की अगुवाई में बैठक हुईं.