स्कूलों से गायब मिले पांच शिक्षक, वेतन रोका




अमरोहा। कमिश्नर के निर्देश पर 29 व 30 सितंबर को जिले के बेसिक स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया गया। डीएम राजेश कुमार त्यागी द्वारा गठित टीम ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। 29 अगस्त को 14 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें दो शिक्षामित्र व तीन सहायक अध्यापक स्कूलों से अनुपस्थित मिले। जबकि 30 सितंबर को 58 स्कूलों का निरीक्षण कराया गया। इस दौरान दो शिक्षक व दो शिक्षामित्र स्कूलों से नदारत मिले। बीएसए डा. मोनिका नें बताया कि निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक व शिक्षामित्र स्कूलों से अनुपस्थित मिले थे उनका वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। आगे भी निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।