रील मामले में जांच करेगी तीन सदस्यीय टीम,स्कूल टाइम में शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गई रील


गजरौला (अमरोहा)। संवाददाता। स्कूल परिसर में शिक्षिकाओं के रील बनाने के मामले में डीएम ने जांच का निर्देश दिया है। साथ ही तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की है। टीम स्टॉफ के अलग-अलग बयान दर्ज करेगी।


क्षेत्र के गांव खुंगावली में संचालित संविलियन विद्यालय में चार शिक्षिकाओं पर स्कूल टाइम में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगा है। इसे लेकर अभिभावकों में रोष बना है। मामले में जांच गंगेश्वरी बीईओ को सौंपी गई थी। इस बीच गुरुवार को कुछ छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाने से बहिष्कार करते हुए शिक्षिकाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। छात्रा कामिनी, मनीषा, छात्र राहुल, सुनील, चंद्र ने शिक्षिकाओं पर स्कूल टाइम में रील बनाने का आरोप लगाया। मामले में शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी स्तर पर भी की। अब डीएम ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने का निर्देश दिया है। जांच टीम में डीपीआरओ, जल निगम की अधिशासी अभियंता व मतस्य पालन विभाग की अधिकारी को शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।