लखनऊ में 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का हुआ शिलान्यास

लखनऊ। जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीन से छह वर्ष की आयु के बच्चों को ताजा गर्म भोजन मिलेगा। शुक्रवार को मलिहबाद की ग्राम पंचायत धनेवा नई बस्ती में विधायक जय देवी, डीएम सूर्य पाल गंगवार ने योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना की अयोध्या में शुरुआत की है। सीधा प्रसारण दिखाया गया।


डीएम ने बताया कि इसके साथ लखनऊ में 2.60 करोड़ से बने 22 आंगनबाड़ी केन्द्रों का शिलान्यास किया गया। डीपीओ आईसीडीएस राजेश कुमार ने बताया कि मौजूदा समय लखनऊ में 2730 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं। इनमें 450 भवन में चल रहे हैं। अब इनमें 22 और जुड़ जाएंगे। कार्यक्रम में डीएम और अन्य अतिथियों ने यहां ाच्चों को हाथों से भोजन भी कराया। यह कार्यक्रम अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित होगा। जो आंगनबाड़ी केन्द्र स्कूल में हैं या वहां से 200 मीटर दायरे में हैं, वहां बेसिक शिक्षा विभाग रसोइया या एनजीओ के जरिए योजना संचालित करेगा।