नवाचार के लिए बीएसए और बीईओ को राष्ट्रीय पुरस्कार



प्रयागराज । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों से पुरा छात्रों को जोड़ने और उनमें संसाधन वृद्धि के प्रयासों के लिए प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को वर्ष 2021- 22 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं कौड़िहार विकास खंड में छात्र उपस्थिति पंजिका का नवाचार शुरू करने के लिए कौड़िहार के खंड शिक्षाधिकारी ओम प्रकाश मिश्र को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।


 राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (न्यूपा) नई दिल्ली की ओर से चार व पांच दिसंबर को डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित सेमिनार में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दोनों अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। पूरे प्रदेश से कुल आठ शिक्षा अधिकारियों को यह पुरस्कार मिलेगा। जिसमें से दो अधिकारी संगमनगरी से हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव, मसूद अहमद, राजेंद्र कनौजिया, हरित जेटली आदि ने शुभकामनाएं दी है।