प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी-जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। 26146 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर की रात 11 बजे तक किए जाएंगे और ऑनलाइन फीस एक जनवरी की रात 11 बजे तक जमा की जा सकती है।
कर्मचारी चयन आयोग ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) व एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी-जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
26146 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर की रात 11 बजे तक किए जाएंगे और ऑनलाइन फीस एक जनवरी की रात 11 बजे तक जमा की जा सकती है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए चार जनवरी से छह जनवरी की रात 11 बजे तक मौका मिलेगा। पहले चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में प्रस्तावित है। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी। 26146 पदों में से पुरुष व महिला श्रेणी में क्रमश 23347 व 2799 पद शामिल हैं। पुरुष अनारक्षित में 9626, ओबीसी 4776, ईडब्ल्यूएस 3257, एससी 3334 व एसटी में 2354 पद हैं।
ट्रांसलेटर भर्ती के पेपर वन में 2274 सफल
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2023 के पेपर वन का परिणाम गुरुवार रात घोषित कर दिया। कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 2274 अभ्यर्थी पेपर टू के लिए सफल हुए हैं। पेपर टू 31 दिसंबर को प्रस्तावित है जिसके लिए संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
स्टेनोग्राफर एग्जाम में 21895 अभ्यर्थी सफल
प्रयागराज। एसएससी ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी भर्ती 2023 की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। 12 व 13 अक्तूबर को आयोजित पहले चरण की परीक्षा में ग्रेड सी में 3596 व ग्रेड डी में 18299 कुल 21895 अभ्यर्थी अगले चरण के स्किल टेस्ट के लिए सफल हुए हैं। स्किल टेस्ट का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा।