आनलाइन टेबलेट पर उपस्थिति का सर्वमान्य हल निकालने का होगा प्रयास



चौथी बार अध्यक्ष चुने गए डा. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति के मुद्दे का सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करेंगे। आनलाइन उपस्थिति के विरोध में नहीं हैं, लेकिन कोई ठोस व्यवस्था बनाई जानी चाहिए। शिक्षकों को 15-15 दिन के ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश के अलावा साल भर में 14 आकस्मिक अवकाश ही मिलते हैं।



ऐसे में अगर यह व्यवस्था लागू करनी है तो राज्यकर्मियों की तरह शिक्षक को भी 31 उपार्जित अवकाश, 12 द्वितीय शनिवार, 14 आकास्मिक अवकाश दिए जाएं व अन्य छुट्टियां दी जाएं ।। अगर अधिकारी चाहते हैं तो हम ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश नहीं लेंगे। वहीं पदोन्नति सहित अन्य मांगें भी पूरी कराने को संघर्ष करेंगे।