पदोन्नति के लिए 2188 शिक्षक शिक्षिकाओं की भेजी सूची


शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला मंत्री देवेश वाजपेयी के नेतृत्व में बीएसए रणवीर सिंह से मुलाकात कर पदोन्नति के लिए आगे की कार्यवाही की मांग की।



बीएसए ने बताया कि सभी 2188 शिक्षक-शिक्षिकाओं की सूची भेजी गई है जो मंगलवार तक पोर्टल पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसके बाद विभागीय निर्देशों के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह यादव, अश्विनी अवस्थी, राकेश रोशन, विकास मिश्रा, प्रदीप जायसवाल, गौरव भदौरिया आदि मौजूद रहे। संवाद