PCS की इंटरव्यू की प्रक्रिया में बहुत जल्द बड़ा बदलाव दिखेगा, इंटरव्यू तकनीक पर हुई कार्यशाला, होंगे यह बदलाव


● इंटरव्यू तकनीक पर हुई कार्यशाला

● 14 लोकसेवा आयोग अध्यक्ष हुए शामिल

प्रयागराज, संवाददाता। देशभर के लोक सेवा आयोग में प्रशासनिक एवं अन्य पदों पर चयन के लिए होने वाले इंटरव्यू की प्रक्रिया में बहुत जल्द बड़ा बदलाव दिखेगा। प्रयागराज में सोमवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहित देशभर के 14 लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की मौजूदगी में इंटरव्यू तकनीक पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें इंटरव्यू को और अधिक व्यावहारिक और प्रभावी बनाने पर मंथन हुआ। तय हुआ कि इंटरव्यू में आने वाले प्रतियोगियों को ठीक वैसे ही परखा जाए, जैसे सेना में परखा जाता है।


चर्चा में कहा गया कि बाई द पीपुल, फॉर द पीपुल और ऑफ द पीपुल के तर्ज पर बाई द कंडीडेट, फॉर द कंडीडेट और ऑफ द कंडीडेट की अवधारणा को अपनाते हुए इंटरव्यू लिए जाएं, इस बात को ध्यान में रखते हुए कि जिसका इंटरव्यू लिया जा रहा है वह कोई निरीह या अक्षम नहीं है। किसी भी स्थिति में अभ्यर्थी को हतोत्साहित न होने दिए जाए ताकि राज्य की प्रशासनिक सेवा के लिए बेहतर से बेहतर का चयन किया जा सके।