स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों का डाटा मानव संपदा पर होगा अपलोड



आजमगढ़। स्थानांतरित होकर आए खंड शिक्षा अधिकारियों को अपना सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना है। इसके साथ ही त्रुटि डाटा को ठीक करने को कहा गया है। डाटा अपलोड करने के साथ सत्यापित करने के लिए बीएसए ने निर्देश दिया है। तय समय से पहले पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं करने अथवा सत्यापित न होने पर वेतन रोक दिया जाएगा।


खंड शिक्षा अधिकारियों और परिषदीय शिक्षकों का वेतन अब मानव संपदा पोर्टल से मिलेगा। सभी का सर्विक बुक को मानव संपदा पोर्टल पर ई-सर्विस बुक के रूप में सभी
प्रकार के अवकाश एवं एसीपी आदि अन्य सेवा संबंधी कार्य एक जनवरी से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।

बीएसए समीर ने बताया कि शिक्षकों के साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की वार्षिक मूल्याकंन रिपोर्ट मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन दाखिल की जाएगी। स्थानांतरण व कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ही होगी। उन्होंने सभी बीईओ से मानव संपदा पोर्टल पर रिकार्ड अपडेट करने का निर्देश दिया है।