कम उपस्थिति पर मिलेगा प्रधानाध्यापकों को नोटिस



प्रतापगढ़। जिले के परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। स्कूलों में कम बच्चों की मौजूदगी पर विभाग ने नाराजगी जताई है। स्कूलों में अब बच्चों की 60 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। जिन स्कूलों में उपस्थिति कम होगी, वहां के प्रधानाध्यापकों को नोटिस दिया जाएगा।



जिले में 2398 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों में लगभग पौने दो लाख बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निरीक्षण में सामने आया है कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 30 से 40 प्रतिशत ही रहती है।