CM योगी ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें औद्योगिक विकास विभाग, आईटी विभाग, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा विभाग समेत विभिन्न विभागों के डेढ़ दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी के लिए रखा जाएगा।



निवेशकों के लिए सेमीकंडक्टर नीति 2023 के मसौदे को हरी झंडी मिल सकती है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा के प्रस्ताव के मुताबिक एसजीपीआई में एडवांस पीड्रियाटिक सेंटर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा।