50 फीसदी से कम उपस्थिति,BSA ने शिक्षकों का रोका वेतन


प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण के स्तर को सुधारने का लगातार प्रयास हो रहा है। इसके बावजूद जिले 75 विद्यालयों में 50 फीसदी छात्र भी उपस्थित नहीं हैं। इसे लेकर स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने नाराजगी जताई है। पिछले दिनों प्रदेश के सभी जिलों में नोटिस देकर इस तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया था। सभी से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के अनुसार एक से 15 दिसंबर के बीच आईवीआरएस प्रणाली पर मध्याह्न भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या को देखने के बाद पता चला कि जिले के 75 विद्यालयों में मानक के अनुरूप बच्चे नहीं उपस्थित हो रहे हैं।



इस पर भारत सरकार/राज्य परियोजना कार्यालय/ मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने नाराजगी जताई है। सभी स्कूलों में उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश देने के साथ कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश मिला है। संबंधित स्कूलों के सभी स्टाफ का दिसंबर का वेतन रोक दिया गया है