बकाया मानदेय के लिए मदरसा शिक्षकों का धरना



लखनऊ,। मदरसा शिक्षकों ने बकाया मानदेय और मदरसा आधुनिकीकरण योजना का संचालन के किए सोमवार से ईको गार्डन में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग को लेकर ईको गार्डन गेट से निकल रहे शिक्षकों को पुलिस ने रोक दिया।


मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अली उर्फ सिकन्दर बाबा ने बताया कि प्रदेश के करीब 21.5 हजार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को बीते छह वर्ष से मानदेय नहीं मिला है। इसरार इदरीसी, सुनील कुमार सिंह, रहीस अजहरी, अनंत प्रताप सिंह आदि रहे।