शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले 252 बच्चे पुरस्कृत


बिसौली : कंपोजिट विद्यालय, हररायपुर में माह अक्टूबर व नवंबर में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले 252 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। माह अक्टूबर में 112 छात्र-छात्रा एक दिन भी अनुपस्थित नहीं हुए। जबकि माह नवंबर में 139 छात्र- छात्राओं ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। पंजाब नेशनल शाखा, बरेली के वरिष्ठ प्रबंधक हेतराम भारती ने इन बच्चों को पुरस्कृत किया। विद्यालय में उपस्थिति मेंटेन रखने के लिए प्रतिमाह छात्र-छात्राओं को उपस्थिति पुरस्कार वितरण कराया जाता है।



यह पुरस्कार गत 8 वर्षों से अनवरत रूप से दिया जा रहा है। इस पुरस्कार से जहां विद्यालय की छात्र उपस्थित सर्वाधिक सर्वाधिक रहती है वहीं समाज के लोगों को विद्यालय से जोड़ने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र व भारतीय संविधान की पुस्तक भी भेंट की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गौरी शंकर व्यास, राजेंद्र मोहन चित्रा, उमेश, अंजुम बुशरा आदि उपस्थित रहे।