पुस्तक मेले का समापन, विद्यार्थियों को दीं पुस्तकें


पुस्तक मेले का समापन, विद्यार्थियों को दीं पुस्तकें


एटा, राजकीय इंटर कॉलेज में रविवार को अष्टम पुस्तक मेला का समापन हो गया। समापन पर विद्यालयों के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मेधावी छात्र-छात्राओं को निशुल्क पुस्तकें प्रदान की गई।

समापन समारोह में एमजीएचएम इंटर कॉलेज मारहरा, आदर्श इंटर कॉलेज जलेसर, माधवानंद इंटर कॉलेज कसेला, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एटा, श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज एटा, डीपी इंटर कॉलेज कठोली, असीसी कॉन्वेंट, जनता इंटर कॉलेज परसोंन, पंडित पातीराम इंटर कॉलेज हाथरस, सरस्वती वरिष्ठ विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एटा, 


डॉ. जेडएच इंटर कॉलेज निधौलीकला, श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल एटा रोड इंटर कॉलेज अलीगंज, जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज विद्यालय के प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं शिक्षाप्रद पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

मेधावी साधनहीन छात्र-छात्राओं को पुस्तक मेला समिति की ओर से पाठ्य सामग्री, पुस्तक तथा शिक्षाप्रद जीवनियां भी दी गई। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार अनिमेष कुमार सिंह ज्वाइंट कमिश्नर, मानव हंस यादव डिप्टी डायरेक्टर केंद्रीय जल आयोग, गोविंद सिंह एआरएम उत्तर प्रदेश रोडवेज बाह, राजेश यादव एआरएम, 

अखिलेश मिश्रा डिप्टी जीएम बीएसएनल आगरा, शिव प्रताप सिंह, डॉ. नीतू यादव, डॉ. सीमा यादव, राजीव कुमार सचिव फुटबॉल संघ, विजय प्रकाश यादव, शिवकुमार दुबे, डॉ. मनोज यादव, रवि शंकर वार्ष्णेय, डॉ.कवि शंकर वार्ष्णेय, अनिल कुमार, मंजू दुबे, प्रीति राघव, शैलेंद्र गुप्ता ने पुरस्कृत किया। मंच का संचालन संजय शर्मा ने किया। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। अंत में संजीव कुमार एआरएम संयोजक एवं अनूप द्विवेदी सहसंयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।