माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक वेतनकम (एल०टी० ग्रेड)/ विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) एवं अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम में कार्यरत शिक्षकों/प्रधानाध्यापकों के समस्त प्रकार के अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में ।


विषयः- माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक वेतनकम (एल०टी०

ग्रेड)/ विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) एवं अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम में कार्यरत शिक्षकों/प्रधानाध्यापकों के समस्त प्रकार के अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन स्वीकृति प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में ।

महोदय, उपर्युक्त विषय के संदर्भ में अवगत कराना है कि माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में कार्यरत प्रशिक्षित स्नातक वेतनकम (एल०टी० ग्रेड) / विशेष अधीनस्थ शैक्षणिक (प्रवक्ता संवर्ग) एवं अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम में कार्यरत शिक्षकों/प्रधानाध्यापकों के अवकाश की स्वीकृति के सम्बन्ध
में सम्प्रति निम्नवत व्यवस्था प्राविधानित/प्रचलित है -