डाटा की गड़बड़ी से 30 हजार की छात्रवृत्ति फंसी



डाटा की गड़बड़ी से 30 हजार की छात्रवृत्ति फंसी
प्रयागराज,  दश्मोत्तर कक्षाओं (11वीं और 12वीं के अतिरिक्त) के लगभग 30 हजार छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति फंस गई है। इन छात्रों के के नाम की स्पेंलिंग, माता-पिता के नाम की गड़बड़ी या किसी भी सूचना का मिलान न होने के कारण छात्रवृत्ति नहीं सकी है। अब समाज कल्याण विभाग ने स्कूलों को सही डाटा लेकर 10 मार्च तक आवेदन करने के लिए कहा है। इस तारीख के बाद आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।


अनुसूचित जाति, जनजाति और सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति दी जाती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि अब तक लगभग 30 हजार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनका डाटा संदिग्ध हैं।

इन लोगों को 100 रुपये के स्टांप पर प्रत्यावेदन के साथ आवेदन करना होगा। स्कूलों से अग्रसारित आवेदन 10 मार्च तक स्वीकार किए जाएंगे। इस अवधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।