प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या


बभनान/गोंडा। छपिया क्षेत्र के चांदारत्ती गांव में रविवार देर रात फूलपुर निजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव की सोते समय दो युवकों ने तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। वह अपने मामा के घर शादी समारोह में शामिल होने आए थे। छपिया पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर सोमवार को एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। दूसरा अभी फरार है।



चांदारत्ती गांव निवासी आज्ञाराम यादव ने बताया कि शनिवार को बेटे सुमित की शादी थी। वैवाहिक

समारोह में शामिल होने के लिए उनके भांजे सिसहनी स्थित श्रीसीडी यादव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार यादव आए थे। रविवार को बरात लौटने के बाद परिजन भोजन कर घर से 500 मीटर दूर स्थित व्यावसायिक भवन में सोने चले गए।

देर रात सोते समय दो युवकों ने सिर में मारी गोली

देर रात सिसहनी गांव निवासी अजय वर्मा और राज सिंह बाइक से पहुंचे और दिनेश के सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में दिनेश को सीएचसी गौर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आज्ञाराम की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को अजय व राज के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर राज सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि झंडा फहराने को लेकर दोनों पक्षों में काफी पहले से रंजिश चल रही थी।