कृषि विभाग में 3446 पदों पर आवेदन एक मई से होंगे


कृषि विभाग में 3446 पदों पर आवेदन एक मई से होंगे
लखनऊ, विशेष संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कृषि विभाग के अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप सी के 3446 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए एक मई से आवेदन लिए जाएंगे और अंतिम तिथि 31 मई है। इसमें किसी भी तरह का संशोधन सात जून तक किया जा सकेगा। आवेदन के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 वाले पात्र होंगे। आवेदन आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अनुमति के बाद सचिव अवनीश सक्सेना ने सोमवार को भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी की। आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की अनुमति पर 2384 अभ्यर्थियों को भी शामिल होने की अनुमति दी है। ये वे अभ्यर्थी हैं जिन्होंने वर्ष 2013 में लोक सेवा आयोग में आवेदन किया था, लेकिन कृषि विभाग की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। इनमें से 906 तो ऐसे हैं जिनका चयन होने के बाद भी ज्वाइंनिंग नहीं हो पाई। ऐसे अभ्यर्थियों को आयु सीमा और पीईटी परीक्षा से छूट दी गई है।