यूपी बोर्ड छह केंद्रों पर मिले सात सॉल्वर



प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोमवार को दोनों पालियों में सात बालक एवं तीन बालिकाओं समेत दस परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। गाजीपुर से दो तथा रामपुर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, प्रतापगढ़, बस्ती में एक-एक सॉल्वर पकड़ा गया है। एटा जिले के दो केंद्र व्यवस्थापकों को अनियमितता करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सात फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है।

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी एवं इंटर कम्प्यूटर, व्यवसायिक एवं कृषि वर्ग की परीक्षा प्रदेश के 8,272 परीक्षा केंद्रों पर हुई। परीक्षा में 28, 75,055 परीक्षार्थियों में से 1,68,058 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में हाईस्कूल सुरक्षा एवं इंटर में भौतिक विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्रत्त्, तर्कशास्त्रत्त् की परीक्षा 8,124 परीक्षा केंद्रों पर हुई। द्वितीय पाली में 17,36,106 परीक्षार्थियों में 83,398 अनुपस्थित रहे। कुल मिलाकर दोनों पालियों में 2,51,456 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं आए।

आज 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

मंगलवार को प्रथम पाली में गृहविज्ञान की परीक्षा 7,934 केंद्रों पर होगी। इस विषय में 8,51,198 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इंटर में व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1097 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इंटर परीक्षा में 32,631 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में हाईस्कूल की कंप्यूटर विषय की परीक्षा 2277 परीक्षा केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल में 68,018 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इंटर में भूगोल एवं कृषि वर्ग की विषय की परीक्षा 6,116 केंद्रों पर होगी। इंटर में 3,48,600 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।