05 March 2024

फीडिंग न होने से बेसिक शिक्षकों का वेतन अटका


, प्रयागराजः हर माह की एक या दो तारीख को मिलने वाला वेतन बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को उसके दो दिन बाद भी नहीं मिल सका है। फरवरी माह के वेतन से होने वाली आयकर कटौती की गणना कर फीडिंग करने में ढिलाई बरतने का आरोप शिक्षकों ने खंड शिक्षाधिकारियों तथा वित्त एवं लेखाधिकारी पर लगाया है। माह के चार दिन बीतने पर भी वेतन


नहीं मिलने से गृह ऋण, बीमा पालिसी एवं तय तिथि पर किए जाने वाले अन्य भुगतान वह नहीं कर पा रहे हैं, जिससे वे डिफाल्टर हो रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में करीब पांच लाख शिक्षक कार्यरत हैं। आमतौर पर हर माह की एक तारीख को वेतन मिल जाता है। अवकाश की स्थिति में उसके अगले दिन मिलता है। फरवरी माह में आयकर की कटौती होती है।