सर्वोदय विद्यालय 5 और जिलों में खुलेंगे


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत रविदास मिशन के तहत प्रदेश के पांच असेवित जिलों गौतमबुद्धनगर, शामली, कन्नौज, बागपत और शाहजहांपुर में सर्वोदय विद्यालय खोलने की अनुमति दे दी है। इसके लिए इन जिलों में पांच-पांच एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है।


सर्वोदय विद्यालयों में छात्रावास, विद्यालय भवन, खेलकूद के मैदान सहित सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक कुल 490 बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। समाज कल्याण राज्य मंत्रीअसीम अरुण ने सोमवार को बताया कि नई शिक्षा नीति की मंशा के अनुरूप इन विद्यालयों में शिक्षा दी जाएगी।