उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक हटाए गए



प्रयागराज। उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक डॉ. जय सिंह को पद से हटाकर उच्च शिक्षा परिषद, लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इस बाबत शासन की ओर से सोमवार को निर्देश जारी किए गए।


डॉ. जय सिंह के स्थान पर शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय, महमूदाबाद के कार्यवाहक प्राचार्य एसोसिएट प्रोफसर डॉ. शशिकांत सुमंत पांडेय को सहायक निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है। सूत्रों का कहना है कि कार्यों में हीलाहवाली के कारण डॉ. सिंह को पद से हटाया गया है। उनके पास नए कॉलेजों की योजना से संबंधित प्रस्ताव, पदों के सृजन संबंधी प्रस्ताव भेजने का काम था।