टैबलेट के लिए सिम न देने पर शिक्षकों का विरोध



लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने डिजिटाइजेशन के विरोध में स्कूल महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। सभी ब्लॉक तथा नगर क्षेत्र में शिक्षकों ने ज्ञापन देकर विरोध जताया।

कहा कि सरकार शिक्षकों को टैबलेट तो दे रही है लेकिन सिम उपलब्ध नहीं करा रही है और न शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर विचार कर रही है। जब सिम देने में विभाग का एक पैसे का खर्चा नहीं होना है। इसके बावजूद विभाग ऐसा करने से गुरेज कर रहा है।