पेंशन बहाली के लिए राजनाथ से मिले कर्मचारी, इप्सेफ के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में दिया ज्ञापन


लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस इंप्लाइज फेडरेशन (इफ्सेफ) के महासचिव प्रेमचंद के नेतृत्व में छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, वेतन आयोग के गठन व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों खए विनियमितीकरण की नीति बनाने की मांग की गई, ताकि आउटसोर्स कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन व सेवा सुरक्षित हो सके। खाली पदों पर भर्ती में उनको वरीयता दी जाय।



राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कर्मचारियों को अपना परिवार मानती है। पुरानी पेंशन बहाली पर कहा कि गठित समिति की संस्तुतियों पर सार्थक दृष्टिकोण से कर्मचारियों के हित में निर्णय होगा। अन्य दोनों मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी। प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय सचिव अतुल मिश्रा, प्रेमचंद राष्ट्रीय महासचिव, राकेश भदौरिया उप महासचिव, हासिम कयूम, शाह फैयाज व अमित कौल शामिल थे।