बेसिक स्कूलों के तीन प्रधानाध्यापक समेत 17 शिक्षकों के वेतन रोका

 मऊ, 

परिषदीय स्कूलों में बेहतर शिक्षा व सुविधा मुहैया कराने की दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का निरीक्षण निरंतर बना हुआ है। शनिवार को बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय ने रतनपुरा और कोपागंज शिक्षा क्षेत्र के आधा दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रधानाध्यापक समेत 17 शिक्षक और शिक्षा मित्र अनुपस्थित मिले। 


बीएसए ने सभी का अग्रिम आदेश तक वेतन पर रोकने के निर्देश दिये। साथ ही एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा। वहीं बीएसए के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।



शनिवार को शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के छतरपुर स्थित प्रावि पर सुबह साढ़े सात बजे ही बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय निरीक्षण करने पहुंच गये। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक बिंदुमती देवी उपस्थित मिली। वहीं सहायक अध्यापक उग्रसेन, पंकज सिंह, गुड्डी सहित शिक्षा मित्र अक्षयलाल धौहन व मिथिलेश चौहान अनुपस्थित मिली। इसपर बीएसए ने निरीक्षण तिथि के वेतन पर रोक लगा दी। कम्पोजिट विद्यालय मोलनापुर पर सुबह 7.40 बजे पहुंचने पर सहायक अध्यापक राजकुमार वर्मा व कुंज बिहारी गुप्ता उपस्थित मिले। 



जबकि प्रधानाध्यापक शीला देवी, सहायक अध्यापक अर्चना यादव, शम्भूनाथ यादव, चौहान सोनिया बेन, इशरत जहां, प्रियंबदा मौर्य, शिक्षा मित्र सरोज यादव व सुशीला यादव अनुपस्थित मिली। वहीं निरीक्षण के समय उपस्थित पंजिका का अवलोकन करने पर सहायक अध्यापक शम्भूनाथ यादव 10 मई को भी बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थे। जबकि विद्यालय की प्रधानाध्यापक शीला देवी द्वारा अनुपस्थित नहीं किया था।




 इस पर बीएसए ने दोनों का मई माह का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।साथ ही अन्य अनुपस्थित शिक्षकों का निरीक्षण तिथि का वेतन पर रोक लगा दी। सुबह 7.45 बजे कोपागंज क्षेत्र के प्रावि चोरपाकला के निरीक्षण में सहायक अध्यापक संध्या जाटव अनुपस्थित मिली। वहीं कवविर श्याम नारायण पांडेय जूनियर हाईस्कूल के निरिक्षण में प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र कुमार राय और सहायक अध्यापक ओमप्रकाश यादव अनुपस्थित मिले। जबकि नौ मई से एमडीएम नहीं बना है।


 इसपर बीएसए ने प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र कुमार राय का अग्रिम आदेश तक और सहायक अध्यापक ओमप्रकाश यादव का मई माह के वेतन पर रोक लगा दी। वहीं प्रावि हथिनी के निरिक्षण में सहायक अध्यापक स्वाति सिंह मेडिकल अवकाश और शिक्षा मित्र रीतू शर्मा अनुपस्थित मिली। अनुपस्थित शिक्षा मित्र का निरीक्षण तिथि के वेतन पर रोक लगा दी। इसी क्रम में श्री भगवान सिंह पूमावि बीबीपुर रतनपुरा पर 9:15 बजे निरीक्षण के समय सहायक अध्यापक अजीत कुमार सिंह अनुपस्थित मिले।


 शेष सभी अध्यापक व कर्मचारी उपस्थित पाये गये। लेकिन विद्यालय में शिक्षा व्यस्था संतोषजनक नहीं मिली। वहीं विगत कई दिनों में लगभग 85 के आस पास एमडीएम ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या फर्जी मिली। इसपर बीएसए ने सभी शिक्षकों का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी।