शिक्षिकाओं की पदोन्नति के लिए नहीं भेज रहे आख्या


प्रयागराज। अधीनस्थ राजपत्रित (महिला शाखा) के रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए पात्रता सूची में आ रही प्रवक्ताओं व सहायक अध्यापिकाओं की गोपनीय आख्या भेजने में जिले के अधिकारी रुचि नहीं ले रहे।





 अपर निदेशक राजकीय अजय कुमार द्विवेदी ने 15 मई तक गोपनीय आख्या और अन्य पत्रजात निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन किसी जिले से अभी तक आख्या नहीं मिली है। 


इसके अलावा रामबाबू शुक्ला व तीन अन्य प्रवक्ताओं की ओर से अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर दिव्यांग कोटे में पदोन्नति के लिए हाईकोर्ट में याचिका की है।

प्रमोशन के लिए चयन समिति की बैठक होनी है। इसके लिए दिव्यांग शिक्षकों की गोपनीय आख्या और अन्य अभिलेख 17 मई तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।