पुरानी पेंशन के लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे


पुरानी पेंशन के लिए अंतिम दम तक लड़ेंगे 
प्रयागराज, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ (एनसीआरईएस) पुरानी पेंशन नीति की बहाली के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगा। एनसीआरएस के महामंत्री आरपी सिंह ने शनिवार को यूनियन की डिवीजनल काउंसिल की सभा में यह घोषणा की। कहा कि नई पेंशन नीति का शुरू से विरोध कर रहे हैं। इसे हटाने की लड़ाई के साथ कोई समझौता नहीं होगा।


यूनियन के शाखा मंत्रियों ने साइकिल, वर्दी भत्ता, ट्रैकमैन के लिए वाटर बोतल एवं जूते समय पर न मिलने की शिकायत मुख्य अतिथि से की। मंडल मत्री चंदन कुमार सिंह ने मंडल में किए गये कार्यो की जानकारी दी। मानसिंह की अध्यक्षता में आयोजित सभा में यूनियन के कार्यकारी महामंत्री अखिलेश राठौर और संयुक्त महामंत्री आलोक सहगल ने आने वाले सीक्रेट बैलेट चुनाव के लिये अभी से तैयारी करने का आह्वान किया। दिवाकर शुक्ला, गोविंद रंजन, राकेश कुमार, एस. रामाराव, शास्त्रत्त्ी देवी, संतोष सिंह, अनिल कुमार, रुकमा नंद पांडेय, प्रदीप मिश्रा, नागेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।