विद्यालय में भिड़े प्रधानाध्यापक और शिक्षक


पटेहरा (मिर्जापुर)। संतनगर थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय पिउरी में शनिवार को प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी।


 अध्यापकों में विवाद होते देख स्कूली बच्चे सकते में आ गए। बताया जाता है कि वेतन नहीं आने का कारण पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक पर बिफर पड़े। इस दौरान दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने पर हाथापाई होने लगी।



 एक अध्यापक ने बीच बचाव कर शांत कराया गया। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। किसी का वेतन प्रधानाध्यापक नहीं रोक सकते हैं। शिकायत सामने आने पर मामले की जांच कराई जाएगी। संवाद