आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध कार्य करने के कारण अनुदेशक की जांच शुरू


प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के लिए इलाहाबाद सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उज्जवल रमण सिंह के प्रचार में जुटे संविलियन विद्यालय शंकरगढ़ के खेल व्यायाम अनुदेशक अजय सिंह के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। 





बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी हंडिया को जांच सौंपते हुए अजय सिंह को पूर्व माध्यमिक विद्यालय हंडिया से संबद्ध कर दिया है। आदर्श आचार संहिता के विरुद्ध कार्य करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। 



यही नहीं विद्यालय समय में फेसबुक पर पोस्ट डालने और सरकार की आलोचना करने को भी गंभीरता से लिया गया है। उन्हें टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर शैक्षणिक कार्यों के लिए वर्णित कर्तव्य एवं दायित्वों के विपरीत कार्य करने का भी दोषी पाया गया है। उनकी पत्नी पूनम सिंह समाजवादी पार्टी की महिला सभा में पदाधिकारी हैं।