खाता नंबर तो लिए पर मतदान कार्मिकों को नहीं मिला मानदेय


मैनपुरी। लोकसभा चुनाव कराने वाले मतदान कार्मिकों को मतदान के दिन का मानदेय नहीं मिला है। 7 मई को मतदान कराने वाले मतदान कार्मिक चार दिन भी मानदेय नहीं मिलने से चिंतित हैं। इस बार मतदान कामिकों के खाते में ही मानदेय भेजने की व्यवस्था की गई है।



चुनाव कराने वाले मतदान कार्मिकों को अभी तक मतदान वाले दिन ही सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा मानदेय का नगद भुगतान मतदान केंद्र पर ही कर दिया जाता था। इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया गया। मतदान कार्मिकों का मतदान वाले दिन का मानदेय उनके खातों में भेजने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मतदान कार्मिकों के खाता



नंबर भी उनसे लिए गए। लेकिन मतदान के चार दिन बाद भी उनके खातों में मतदान कराने के मानदेय का रुपया नहीं पहुंचा है।

नाम नहीं छापने की शर्त पर मतदान कार्मिक बताते हैं कि ऐसा पहली बार हुआ है। जब चार दिन तक मानदेय नहीं मिला है। इससे पूर्व तो मतदान वाले दिन ही मतदान केंद्र पर पहुंचकर सेक्टर मजिस्ट्रेट मानदेय का भुगतान कर दिया करते थे। खाते में मानदेय भेजने वाली व्यवस्था से परेशानी ही हुई है। उनकी मांग है कि मतदान वाले दिन का मानदेय शीघ्र ही उनके खातों में भेजा जाए