सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू, जानें निजी स्कूल वाले कब तक लेंगे फैसला




राजधानी में सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं, जबकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अभी इंतजार करना होगा। निजी स्कूलों में अगले सप्ताह तक अवकाश होने शुरू होंगे। शिक्षा निदेशालय के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 11 मई से 30 जून तक होंगे। निजी स्कूल अलग-अलग तिथियों पर अपने यहां अवकाश घोषित करेंगे। अधिकतर निजी स्कूल 15 मई से 21 मई के बीच ही ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करते हैं। लिहाजा अधिकतर निजी स्कूल अगले सप्ताह से ही अवकाश होंगे।