विद्यालय में अनिधिकृत रूप से मिले तीन, रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश


मऊ । आदर्श जूनियर हाईस्कूल चोरपाखुर्द के निरीक्षण में अनिधिकृत रूप से आद्याशंकर, तुलिका राय और मोनिका उपस्थित मिली। जो न तो विद्यालय में शिक्षक थे और न ही शिक्षणेत्तर कर्मचारी थे। 


वहीं निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक रूपिका राय उपस्थित हुई, लेकिन हस्ताक्षर पंजिका पर उनके हस्ताक्षर पहले से ही बने हुए थे। वहीं तीनों ने स्वीकार किया कि विद्यालय के प्रबन्धक अशोक राय के कहने पर वो लोग विद्यालय में आते हैं। इसपर सहायक अध्यापक रूपिका राय का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी।



 साथ प्रबंधक को तीन दिन के अंदर अनधिकृत रूप से मिले आद्याशंकर, तुलिका राय व मोनिका के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपना स्पष्टीकरण कार्यलय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिये।