इलेक्शन ड्यूटी में लगी महिला शिक्षका की तबियत बिगड़ी, मौत

 मऊ। चुनाव ड्यूटी में लगी शिक्षिका की अचानक उस समय तबीयत बिगड़ गई जब वह पोलिंग पार्टियों के साथ बूथ के लिए रवाना हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।


 सातवें चरण में मतदान को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर से पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिसमें वाहन-351 (बस) से बूथ-250 अब्दुल लतीफ नोमानी इंटर कॉलेज थाना दक्षिण टोला की पोलिंग पार्टी रवाना हुई थी। इसमें मौजूद 59 वर्षीय सहायक अध्यापिका शाहेदा बानो (पी-02) की बस में ही तबीयत खराब हो गई, इलाज के लिए शाम चार बजे जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉ. बीके चौहान की देखरेख में उपचार के दौरान छह बजे शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका शाहेदा बानो शेख दामूपुर थाना कोतवाली की रहने वाली थी। 



फौकानिया मरदसा फैजे-ए-आम निस्वां मलिक ताहिरपुरा थाना कोतवाली में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त थीं। जिला प्रशासन ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।