बेसिक शिक्षा: जितने नवीन नामांकन, उतने पौधों के रोपण का चलेगा अभियान

 

बस्ती,  भीषण गर्मी ने सभी को पर्यावरण संरक्षण के बारे में सोचने पर विवश कर दिया है। साथ ही अपने-अपने स्तर से लोगों ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए मुहिम भी शुरू की है। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान बस्ती के प्राचार्य व उप निदेशक बेसिक शिक्षा संजय कुमार शुक्ल ने पौधरोपण के लिए जिलेभर में एक अभियान चलाने की पहल की है। डायट स्टॉफ, प्रशिक्षुओं, बेसिक के अध्यापक समेत अन्य कई लोग इस मुहिम से जुड़ेंगे। उन्होंने सभी परिषदीय स्कूलों को मौजूद शिक्षक सत्र में नए नामांकन की संख्या के बराबर पौधरोपण का लक्ष्य सौंपा जाएगा।

एडी बेसिक ने बताया कि इस मुहिम को सबसे पहले जिले के सांऊघाट ब्लॉक से शुरू किया जाएगा। डायट मेंटरों की अगुवाई में 12 सदस्यीय टीम तैयार की जा रही है। इसमें प्रशिक्षओं के अलावा एसआरजी, एआरपी व शिक्षक भी शामिल होंगे। यह टीम क्षेत्र के स्कूलों पर पहुंचेगी। स्कूलों को पौध उपलब्ध कराने के साथ ही उन पौधों की निगरानी का दायित्व भी स्कूल से जुड़े लोगों को ही सौंपा जाएगा। डायट से जाने वाली टीम के लिए वाहन आदि का प्रबंध भी किया जा रहा, जिससे कोई असुविधा न हो। उदाहरण के तौर पर जैसे किसी स्कूल में कक्षा एक में 10 नए बच्चों का दाखिला हुआ है तो उस स्कूल की मदद से 10 पौधरोपण कराया जाएगा। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के अभियान से हर किसी को जोड़ना है।