PRIMARY KA MASTER : शैक्षिक नवाचारों में उत्कृष्ट शिक्षिकाओं का सम्मान

 

उन्नाव, अपने नए विचार, कार्यक्रम, कलात्मक विधियों, साधनों व तमाम रोचक नवाचारों से शिक्षा प्रणाली में सुधार करने वाली शिक्षिकाओं को सम्मान से नवाजा गया। लखनऊ में शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन व एससीईआरटी के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार संगोष्ठी व वार्षिक अधिवेशन में ऐसे छह शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट नवाचारों पर सम्मान के पात्र बनाया गया।




कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली छह शिक्षिकाओं में बीघापुर से प्रज्ञा त्रिवेदी, ज्योत्सना शुक्ला, सफीपुर से अर्जिता, पूजा खन्ना, ज्ञान प्रभा पांडेय और सिकंदरपुर सरोसी की अर्चना सिंह ने शामिल रही। सभी शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त निदेशक एससीईआरटी की मौजूदगी में अपने कार्य सांझा किए गए। पूरे प्रदेश से 120 शिक्षकों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर संयुक्त निदेशक ने उनके कायार्ें की प्रशंसा कर अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शैक्षिक नवाचारों, एसोसिएशन की मजबूती हेतु प्रयास, राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशालाओं के आयोजन, शैक्षिक नवाचार संकलन, शैक्षिक भ्रमण आदि विन्दुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सीमा मिश्रा आदि रहे।