02 June 2024

अन्तर्जनपदीय तबादलों पर लग सकता है ग्रहण

लखनऊ। प्रदेश के प्राइमरी शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादलों पर इस बार भी ग्रहण लग सकता है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां लगभग आधी समाप्त हो चुकी है और आचार संहिता के कारण तबादले को लेकर आवेदन के लिए पोर्टल भी अब तक चालू नहीं हो सका है।



18 जून से स्कूल खुल जायेंगे जबकि शासनादेश है कि सिर्फ गर्मी और सर्दी की छुट्टियों में ही शिक्षकों के तबादले हो सकते हैं। ऐसे में अन्तर्जनपदीय तबादले की बाट जोह रहे प्राइमरी शिक्षकों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। शिक्षक संगठन उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि कुछ अधिकारियों की ओर से जान-बूझकर विलम्ब किया जा रहा है।