02 June 2024

मानदेय का भुगतान न होने पर शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन

 

मानदेय का भुगतान न होने पर शिक्षामित्रों ने किया प्रदर्शन

 बलरामपुर। दो माह से बकाया मानदेय व चुनाव ड्यूटी का पैसा न मिलने से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद तीन सूत्रीय मांग पत्र जिला बीएसए कल्पना देवी को सौंपा। शिक्षामित्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 10 जून को कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।



जिलाध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को बीएसए कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। बाद में बीएसए को ज्ञापन सौंपा। कहा है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को अप्रैल माह का मानदेय अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। चुनाव ड्यूटी में लगे कई शिक्षामित्र व शिक्षकों का खाता नंबर व आईएफएससी कोड सही न होने के कारण चुनाव ड्यूटी का पैसा भुगतान नहीं हो सका है। विभागीय असंवेदनशीलता के कारण शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। इन लोगों ने सभी देयकों का जल्द से जल्द भुगतान किए जाने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही भुगतान न हुआ तो हम लोग 10 जून को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।