*निपुण एसेसमेंट टेस्ट 17 फरवरी से*
ये भी पढ़ें - निपुण विद्यालय कार्य योजना सत्र - 2024-2025
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों की भाषा व गणित पढ़ने-समझने के मूल्यांकन के लिए निपुण एसेसमेंट टेस्ट (नैट) 17 फरवरी को आयोजित होगा। डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से प्रदेश के 1.33 लाख विद्यालयों में यह टेस्ट आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में होने वाला यह दूसरा टेस्ट संशोधित लक्ष्य के अनुरूप होगा। इसमें भाषायी दक्षता व अंकों को पहचने व जोड़कर पढ़ने-समझने की दक्षता जांची जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जल्द इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें - SMC बैठक माह फरवरी 2025