यूपी बोर्ड परीक्षक की ऑनलाइन हाजिरी

लखनऊ । यूपी बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्यूटी करने वाले परीक्षकों लैब से ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। सभी 334 परीक्षा केंद्रों की सूची वेबसाइट पर अपलोड हो गई है। प्रयोगात्मक परीक्षाएं नौ से 16 फरवरी के बीच होनी हैं। परीक्षक सात फरवरी से आने लगेंगे।



परीक्षक परीक्षा से पहले केन्द्र की लैब का निरीक्षण करेंगे। परीक्षक केन्द्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त परीक्षक के साथ लैब में हाजिरी लगाएंगे। साथ ही लैब की फोटो अपलोड करनी होगी।

ये भी पढ़ें - यूपी के आठ जिलों में बुधवार को सवैतनिक अवकाश, एक जिले में घोषित हुआ सार्वजनिक अवकाश

ये भी पढ़ें - बिहार में नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: BLO के पारिश्रमिक/मानदेय की राशि में हुई बढ़ोत्तरी, देखें अब कितना मिलेगा पारिश्रमिक/मानदेय,

डीआईओएस राकेश कुमार का कहना है कि प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी कंट्रोल रूम से की जाएगी। लापरवाही पायी जाने पर कार्रवाई की जाएगी।