शिक्षिका ने पांच पर दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न का केस

 

अंबेडकरनगर। शिक्षिका ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का केस महिला थाने में दर्ज कराया। उन्होंने ससुरालीजन पर जबरन चेक पर साइन कराकर वेतन निकाल लेने का भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें - जातिगत जनगणना से हमें क्या फायदा

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 से, मांगी अतिसंवेदनशील केंद्रों की सूची

ये भी पढ़ें - पेंशन खाते में भेजनी है... डिटेल बताओ साइबर ठगों ने निकाल लिए 10 लाख



सुल्तानपुर जनपद के रतनपुर कुंदा भैरोवपुर गांव निवासी छवि द्विवेदी ने बताया कि उनका विवाह मालीपुर थानाक्षेत्र के खालिसपुर भटौली गांव के जितेंद्रमणि द्विवेदी से 21 फरवरी 2019 को हुआ था। उनके पिता ने उपहार स्वरूप पांच लाख रुपये, एक बुलैट गाड़ी व अन्य घरेलू सामान दिया था। शादी के कुछ दिनोंं बाद ही पति, सास विमला देवी, ससुर सत्य नरायन द्विवेदी, देवर महेंद्र मणि द्विवेदी व ननद रोली द्विवेदी दहेज में 10 लाख रुपये और चार पहिया गाड़ी की मांग करने लगे।

इसे पूरा न करने पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। वह सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। उनसे जबरन चेक पर हस्ताक्षर कराकर खाते से हर माह वेतन भी निकाल लिया जाता था। जब अत्याचार बहुत ज्यादा बढ़ गया तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता का दी। उनके पिता ने नाते-रिश्तेदारों संग ससुराल जाकर सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। सात जुलाई 2020 को ससुरालीजन ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। सितंबर 2020 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया। ससुराल वाले दहेज की मांग पर अड़े रहे, जिसके चलते हाल ही में उन्होंने महिला थाने में तहरीर दी। महिला थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।