बहराइच : जिले में ठंड एवं शीतलहर के कारण
पहले बदले गए स्कूलों के समय में अब संशोधन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, बहराइच द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जनपद के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं अन्य बोर्ड (आईसीएसई/सीबीएसई आदि) के विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए नए समय सारणी लागू की जाएगी।
ये भी पढ़ें - शिक्षक ने की छेड़छाड़, छात्रा के आरोप पर पुलिस ने दर्ज किया केस
ये भी पढ़ें - B.Ed. शिक्षकों के ब्रिज कोर्स का मामला सुप्रीम कोर्ट में, अगली सुनवाई 21 मार्च को
पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, 23 जनवरी 2025 से स्कूलों का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा था। अब मौसम में सुधार को ध्यान में रखते हुए, 5 फरवरी 2025 से कक्षाएँ प्रातः 9:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक संचालित की जाएंगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आशीष कुमार सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों को निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा.
ये भी पढ़ें - प्रधानाचार्य पर शिक्षक को पीटने, गाली देने का आरोप, अपार आईडी भरने में परेशानी